Saturday, November 23, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से नए मण्डलों के गठन हेतु समिति गठितरोटरी रॉयल सोलन ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन को एयर गद्दे (Air mattress) दान किए*लोक निर्माण मंत्री ने 4.75 करोड़ रूपये  की लागत से सैंज खड्ड में निर्मित बसंतपुर-कहलवी-नड़ूखर-घराटनाला पेयजल योजना का शुभारंभ कर लोगों को किया समर्पितउपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण,जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला 6 दिसम्बर को कॉलेजों की रैंकिंग करने पर विचार कर रही राज्य सरकारः मुख्यमंत्रीजीवन में जोखिम उठाएं और समृद्धि एवं खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेंः राज्यपालअग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में समिति गठित
-
हिमाचल

*लोक निर्माण मंत्री ने 4.75 करोड़ रूपये  की लागत से सैंज खड्ड में निर्मित बसंतपुर-कहलवी-नड़ूखर-घराटनाला पेयजल योजना का शुभारंभ कर लोगों को किया समर्पित

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | November 23, 2024 05:54 PM
  शिमला, 
 
*कहा … 11 पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगी पर्याप्त पेयजल सुविधा 
*केबिनेट मंत्री ने 2.97 करोड़ रूपये  की लागत से नग्गर में निर्मित  महाशीर फिश हैचरी फार्म का भी किया उद्घाटन
कहा … फार्म में बने सातों तालाबों में 35 हजार मछलियों के बीज डालकर तैयार होगी अच्छी किस्म की ब्रीड
 ***  क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध होंगे रोजगार के अवसर
 
लोक निर्माण एवम् शहरी विकास मंत्री ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की  चलाहल पंचायत के सैंज खड्ड पर 4.75 करोड़ रूपये  की लागत से निर्मित बसंतपुर-कहलवी-नड़ूखर-घराटनाला पेयजल योजना का शुभारंभ कर क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर जल योजना’ के अंतर्गत  निर्मित की गई इस योजना से 11 पंचायतों बसंतपुर,   शकरोली, घरयाणा, रियोग, चलाहल,  जुनी, कोटला, मढोड़घाट, नेहरा, थाची, तथा चेबड़ी पंचायत के 211 गांवों के लगभग 30 हजार लोगों को पर्याप्त पेयजल सुविधा मिल सकेगी । उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को प्रतिदिन 70 लीटर पेयजल मिले, इसके लिए पूरे प्रदेश में नई पेयजल योजना का निर्माण तथा पुरानी पेयजल योजनाओं का संवर्धन किया जा रहा है । 
विक्रमादित्य सिंह ने नग्गर में ही 2.97 करोड रुपए की लागत से निर्मित महाशीर फिश हैचरी फार्म का उद्घाटन भी किया । उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश के निचले क्षेत्रों में ही मछली उत्पादन एवं बीज से ब्रीड तैयार करने का कार्य किया जाता था लेकिन यह पहला मौका है कि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र नग्गर में  भी मत्स्य विभाग के प्रयासों से मछली के बीच से ब्रीड तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस फिश हैचरी फार्म में शीघ्र ही 35 हजार मछली के बीज फार्म में बने सात तालाबों में डाले जाएंगे और मछली की ब्रीड तैयार कर गोविंद सागर व अन्य झीलों में डाला जाएगा ताकि मछलियों का अधिक से अधिक उत्पादन संभव हो सके। 
 
उन्होंने कहा कि इस  पेयजल योजना से वंचित रहे चलाहल पंचायत के कुछ गांवों के लिए अलग से एक पेयजल योजना निर्मित की जाएगी  जिसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अलग से निर्मित की जाने वालीं इस योजना के लिए फिजिवलिटी चेक कर शीघ्र डीपीआर तैयार करें ताकि इस योजना को निर्मित किया जा सके ।  
उन्होंने कहा कि स्थानीय चलाहल पंचायत के विकास के लिए इन दो वर्षों के दौरान 16 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है इसके अतिरिक्त 17 करोड रुपए के बिजली, सड़क निर्माण तथा पेयजल योजनाओं के निर्माण के कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि कदरेन  से नलावग संपर्क सड़क पर एक करोड़ 26 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं जबकि मंडोढघाट से देवनगर, थाची सड़कों को चौड़ा व पक्का करने का कार्य जारी है। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का समान विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि तातापानी से लुहरी तक सड़क को चौड़ा व पक्का किया जाएगा जिसके लिए प्रथम चरण में 20 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है  इसके अतिरिक्त सलापड़-तातापानी-लुहरी-सैंज संपर्क सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने के लिए केंद्र सरकार के सड़क मंत्रालय मंत्री गडकरी जी से आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि लुहरी खैरा विद्युत परियोजना से प्रभावित पंचायत क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे जिसके लिए एसजेवीएनएल के अधिकारियों के साथ चर्चा जारी है ओर उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि आईटीआई से निकले स्थानीय छात्रों को  हस्ताक्षरित एग्रीमेंट के तहत रोजगार दिया जाए। 
उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत द्वारा रखी गई सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि दाड़गी स्कूल को समर से विंटर स्कूल में परिवर्तित करने के लिए मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री से वार्ता की जाएगी ताकि इस स्कूल में टीचर तथा अन्य स्टाफ की कमी महसूस ना हो सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दाड़गी में ट्रेडो की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी जिसके लिए उन्होंने संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दीजिए । उन्होंने चलाहल पंचायत के विकास के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की ।
इस अवसर पर अध्यक्ष, नगर पंचायत सुन्नी प्रदीप शर्मा, अध्यक्ष पंचायत समिति बसंतपुर करमचंद,  उपाध्यक्ष प्रकाश कमल, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस गोपाल शर्मा, निदेशक मत्स्य विभाग विवेक चंदेल, संयुक्त निदेशक पवन कुमार, सहायक निदेशक पंकज ठाकुर, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता बीएस ठाकुर, अधिशासी अभियंता केआर कपिल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विनोद अग्रवाल, आईटीआई सुन्नी के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष निर्मला ठाकुर, उपाध्यक्ष उषा ठाकुर, शिमला ग्रामीण कांग्रेस महासचिव बेसर दास हरनौट, बीडीसी सदस्य मधु, फूलवती वर्मा, योगराज, प्रधान ग्राम पंचायत चलाहल पूनम वर्मा, वूमेन विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण आसपास की पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि एवं सदस्य गण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे 
-०-
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से नए मण्डलों के गठन हेतु समिति गठित रोटरी रॉयल सोलन ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन को एयर गद्दे (Air mattress) दान किए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण, जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला 6 दिसम्बर को कॉलेजों की रैंकिंग करने पर विचार कर रही राज्य सरकारः मुख्यमंत्री जीवन में जोखिम उठाएं और समृद्धि एवं खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेंः राज्यपाल अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में समिति गठित  विदित चौधरी व चेतन चौहान 24 नवंबर को तीन दिवसीय दौरे पर शिमला आ रहें है। एसजीपीसी बोर्ड के चुनावों के लिए पात्र मतदाता 15 दिसम्बर तक कर सकते हैं पंजीकरण जमा दो विद्यालय च्वाई में धूमधाम से   मनाया गया वार्षिक पारितोषिक उत्सव
-
-
Total Visitor : 1,69,08,501
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy